May 27, 2024


एक प्रयास - कोई प्यासा ना रह जाए नेकी कर फाउंडेशन द्वारा बेज़ुबान पशु को प्यास से बचाने की पहल।


रायपुर - संस्था नेकी कर फाउंडेशन द्वारा इस बार रायपुर शहर में भीषण गर्मी से बेज़ुबान पशु को बचाने व उनकी मदद करने हेतु शहर में 130 से अधिक सकोरा का वितरण किया जा रहे है बेज़ुबान पशु को प्यास से बचाने। 


संस्था की सोच है कि यदि रायपुरवासी अपने घर कि बाहर इन सकोरे में पानी रखे व समय समय पर इसकी सफ़ाई करे तो शहर में कोई भी बेज़ुबान पशु व गौ माता dehydration से बीमार नहीं होगी। 

यदि आप भी अपने घर के पास सकोरा रख कर बेज़ुबान की मदद करना चाहते है तो संस्था से संपर्क करके प्राप्त कर सकते है।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch