June 10, 2024


श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड़ रायपुर में 7 दिवसीय "श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर" आयोजित।


रायपुर - श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर राजस्थान एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड़ रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय  "श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर" का ध्वजारोहण एवं मंत्रो के उच्चारण से आज हुआ शुभारम्भ।

ट्रस्ट से नरेंद्र जैन मेनेजिग ट्रस्टी, अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव सुजित जैन, कोषाधक्ष्य दिलीप जैन ने बताया आचार्य श्री का चित्र अनावरण व दीप प्रवज्लन ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारीयो ने किया, भगवान को पाडुक शीला में विराजित कर  शांतिधारा श्री सुजित स्वाति जैन परिवार के द्वारा की गई। तत्पश्चात धार्मिक कक्षाएं सागनेर राजस्थान से प्रशिक्षक विद्वान प.श्री पीयूषजी जैन भारिल्ल, प.श्री सौरभ जी जैन, प .श्री प्रियांशु जी जैन के द्वारा ली गई, सायकालीन आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आज आचार्य श्री विद्यासागर के जीवन पर आधारित फिल्म का आयोजन, श्री दिगम्बर जैन महिला मंडल श्री जैन युवा महासभा रायपुर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर के द्वारा विद्यासागर हॉल में संपन्न होंगे। 

सूचनाप्रदाता - लोकेश चंद्रकांत जैन उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी




Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch